घर के लड़ाई-झगड़ों से है परेशान तो अपनाएं यह उपाय

घर के लड़ाई-झगड़ों से है परेशान तो अपनाएं यह उपाय
Family Problem Solution

वर्तमान समय में हर मनुष्य तनाव में जी रहा है। यदि आपके हर काम में विघ्न-बाधाएं आ रही हों, घर में भी दिन-प्रतिदिन लड़ाई-झगड़े बढ़ते जा रहे हों और आपको ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि घर में देवताओं का वास भी नहीं है, तो निश्चय ही यह मान लेना चाहिए कि आपका घर अशुद्ध है और साथ ही घर में प्रेतात्माओं का वास है। फॅमिली प्रॉब्लम समाधान पाने के लिए हमारे विशेषज्ञ से सम्पर्क करे। 

आइए जानें अचूक एवं चमत्कारिक सरल उपाय :-

रोज सूर्यास्त के समय 21 दिन तक आधा किलो गाय का कच्चा दूध लें।
उसमें नौ बूंद शुद्ध शहद की मिलाएं और एक अच्छे साफ-सुथरे बर्तन में डालकर स्नान करें।
शुद्ध वस्त्र पहनकर मकान की ऊपरी छत से नीचे तक प्रत्येक कमरे, जीने, गैलरी आदि में उस दूध के छीटें दें।
 मुख्य द्वार तक आएं और बचे हुए शेष दूध को द्वार के बाहर ही धार से गिरा दें। इस प्रक्रिया को करते हुए अपने इष्टदेव का स्मरण अवश्य करते रहें।
ऐसा निरंतर 21 दिनों तक करने से घर हरेक प्रकार की बलाओं से मुक्त हो जाता है।
जिस घर में गौ पालन किया जाता है, वहां का वास्तुदोष स्वत: ही समाप्त हो जाता है।
यदि पितृ दोष के कारण आपका संघर्षमयी जीवन हो तो गौ माता को प्रतिदिन रोटी, गुड़, हरा चारा आदि खिलाएं। अगर प्रतिदिन ना खिला सके तो सिर्फ हर अमावस्या के दिन खिलाने से भी पितृ दोष समाप्त होता है।
 

Like and Share our Facebook Page.