धन प्राप्ति के लिए कोई भी उपाय आजमा कर देखे होंगे सपने साकार

धन प्राप्ति के लिए कोई भी उपाय आजमा कर देखे होंगे सपने साकार
Astrology Tips to earn Money

आज कल हर किसी को धन कमाने की होड़ लगी हुई है। हर किसी व्यक्ति के लिए सबसे महत्व पूर्ण कार्य है धन प्राप्ति का। लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो कि अलग अलग कारणों से आपकी धन प्राप्ति में रोड़ा अटकाते है। लेकिन आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जिनको नियमित तौर से आजमा कर लक्ष्मी आपके घर में वास करेगी ।

सप्ताह में हर दिन आजमाए यह उपाय और करे धन की वर्षा

 

  • ऐसे घर में जहा रोजाना नियमित रूप से अथवा हर शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा लक्ष्मीसुक्त का पाठ होता है वहा स्थायी लक्ष्मी का वास होता है।

  • घर में सप्ताह में एक बार समुद्री नमक से पोछा लगाने से घर में शान्ति रहती है। ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर घर में झगडे भी नहीं होते है और लक्ष्मी जी का सदा वास स्थायी रहता है। 
  • हर अमावस्या को घर की सफाई करे। जितना भी फालतू सामन है उसको बेच दे और घर के मंदिर में पांच अगरबत्ती लगाए।

10 आसान उपायों से करे अपना मांगलिक दोष दूर

 

  • हर पूर्णिमा को कंडे के उपले को जलाकर किसी मंत्र से 108 बार आहुति से धार्मिक भावना उत्पन्न होती है।

  • ऐसे में आप कंडे को उपले को जलाकर लोभान को रखकर माह में दो बार धुंए को पुरे घर में घुमाएं।
  • अगर आप पीपल में गुरूवार को पीपल में सदा जल चढ़ाकर घी का दीपक जलाएं तथा शनिवार को गुड़ एवं दूध से मिश्रित जल पीपल को चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो आप कभी भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं होंगे।

Like and Share our Facebook Page.