क्या आपको भी धन चाहिए तो अपनाइए यह अच्छी आदतें

धन कमाने के लिए ऐसे बहुत से उपाय है जो कि बहुत ही प्रचलित है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो कि कोई एक सटीक उपाय चाहता है यहां एकदम सरल उपाय दिए जा रहे हैं आप अपनी सुविधा से किसी 1 को भी अपना सकते हैं। आप बस नियमित उसका पालन करें।
धन के संकट की वजहें – हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हों, क्योंकि पैसों से ही ज़िंदगी की सारी सुख सुविधाएं खरीदी जा सकती हैं और जीवन ऐशो आराम से बीतता है। पैसे कमाने के लिए तो इंसान नौकरी करता है और माता लक्ष्मी की पूजा भी, लेकिन जाने अनजाने आप कुछ ऐसे काम करते हैं, जिससे माता लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं और धन-दौलत आपके पास टिकता नहीं है।
- प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।
- महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।
- सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें। सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।
- अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहनें।
- शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाएं।
- पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।
- श्रीसूक्त का पाठ करें।
- श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
- कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
- किसी की बुराई करने से बचें।
- पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें।
- घर में साफ-सफाई बनाए रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा।
यह भी पढ़िए
जानिए विष्णु पुराण से जुडी 5 ख़ास बातें
जानिए अश्वमेध यज्ञ क्या होता है?
यमराज के दंड से बचने के लिए मरने से पहले सिरहाने रखे यह 4 चीजें
मनी प्लांट से जुड़े फायदे और नुकसान
Like and Share our Facebook Page.

Comments (0)