पूरा दिन शुभ रखने के लिए सुबह करे यह काम
यह हर व्यक्ति की कामना होती है कि वह एक सुखमय जीवन जीये। अपनी मनोकामनाए पूरी करने के लिए बहुत सी कोशिशें करते है। एवं बहुत से तरह के उपाय भी करते है। यह सारा काम इंसान अपने जीवन को सुखमय और भाग्यशाली बनाने के लिए करता है।
लेकिन आप अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते है तो आप रोजाना घर से निकलते वक़्त सरल उपाय कर सकते है। इन टिप्स की मदद से दिन की शुभता में वृद्धि की जा सकती है।
सोमवार
सोमवार के दिन लाइनिंग या फिर चौकड़ी वाला ही वस्त्र पहने और कांच में अपना चेहरा देख कर ही घर से निकले।
मंगलवार
मंगलवार के दिन लाल या फिर गुलाबी वस्त्र पहने एवं घर से गुड़ खाकर निकले।
बुधवार
इस दिन हरा रंग का वस्त्र पहने एवं घर से धनिया खाकर निकले।
Comments (0)