क्या आपके सपने में आई थी आपकी प्रेमिका? क्या संकेत दे रहा है आपका यह स्वप्न, जानिए
जब हम सोते है तो सपनों की दुनिया में चले जाते है। कोई भी इंसान जब सोते है तो सपने आना एक बहुत ही आम बात है। कई बार ऐसे सपने आते है जो कि बहुत डरा देते है और कुछ सपने बहुत अच्छे लगते है। कई बार सपनों में होने वाली सारी घटनाएं घटनाएं हमे सच लगने लगती है। हमारे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष के अनुसार यह स्वप्न शास्त्र होता है। स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने का एक अलग महत्व होता है। यह सपने इंसान को आने वाले समय के लिए पहले ही सचेत कर देते है। यह कुछ हद तक सही होते है और कुछ हद तक यूँही।
आजकल कई लोगों को सपने में दिखती है प्रेमिका
आज कल हर युवा यही चाहता है कि उसकी कोई प्रेमिका हो जो की उससे बहुत प्यार करे। ऐसी हर किसी की ख्वाहिश होती है की वह अपने प्रेमी के साथ में बैठकर अपने दिल की हर एक बात उससे शेयर करे। ऐसा सुनने में आता है कि कई लोगों को उनके सपने में उनकी प्रेमिका नजर आती है। आज जानिए कि अगर आपको आपके सपने में प्रेमिका दिख रही है तो इसका क्या मतलब है।
सपने में प्रेमिका के नजर आने का क्या मतलब है?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यदि किसी को सपने में प्रेमिका दिखाई देती है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में प्रेम संबंधों की शुरुआत जल्द ही होने वाली है।
यदि सपनों में प्रेमिका लाल कपड़े में नजर आए
अगर आपको सपने में लाल कपड़ों में प्रेमिका दिखाई देती है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको प्यार में सफलता मिलने वाली है या आपके रिश्ते में और ज्यादा मजबूती आने वाली है।
सपने में प्रेमिका को लहंगे में देखना
अगर आपको सपने में प्रेमिका लहंगे में नजर आती है तो इसका मतलब है कि आप दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आप दोनों की कुछ ही समय में शादी हो जाएगी।
सपने में प्रेमिका को मीठा खाते हुए देखना
अगर आप सपने में प्रेमिका को मीठी खाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपके जीवन में प्यार की एंट्री होने वाली है। इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।
सपने में प्रेमिका को मरा हुआ देखना
अगर आपको सपने में अपनी प्रेमिका मरी हुई नजर आती हैं तो इसका मतलब है कि उसकी उम्र और ज्यादा बढ़ गई है। यह सपना प्रेमिका की लम्बी आयु का संकेत देता है।
यह भी पढ़िए
घर में लकड़ी का सामान लाने से पहले जान लीजिए कुछ वास्तु टिप्स
कब से शुरू हो रहा है माघ का पवित्र महीना? कैसे करे भगवान की उपासना
जीवन में हर काम में शुभ फल पाने के लिए करे शुक्र ग्रह को मजबूत, आजमाए यह सरल उपाय
कब होगा गुरु पुष्य नक्षत्र में क्या है? इससे जुडी हुई ख़ास बाते
Like and Share our Facebook Page.
Comments (0)