13 फरवरी 2020 को सूर्य देव का कुंभ राशि में प्रवेश होगा तो आइये जानिये इस गोचर से 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा।
मेष राशि
जब सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेगा तो इससे आपकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और लाभ के कई तरह के मार्ग आपको दिखाई देने लगेंगे। इस समय शासन और प्रशासन का सहयोग तो आपके साथ होगा ही और जिस जगह आप करते है और वहा के बॉस भी आपके साथ खुश रहेंगे और इसी वजह से आपको कुछ अच्छी सुख सुविधाए भी प्राप्त होगी। व्यापारियों के लिए मुनाफे के योग बन रहे है।
वृषभ राशि
इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने कार्यक्षेत्र में असीमित अधिकार मिल सकते है। अधिकारों में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है। आपका मान सम्मान बढ़ेगा और इसके साथ साथ में कार्य क्षेत्र में लोगों पर नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है। तो केवल इतना ही नहीं इस दौरान सैलरी और पदोन्नति में वृद्धि के संकेत भी दिखाई दे रहे है। सरकारी नौकरी वालों को जबरदस्त लाभ होने की संभावना है।
मिथुन राशि
इसके प्रभाव से आपको मान और सम्मान की प्राप्ति होगी। समाज में आपकी स्थिति बेहतर बनेगी और आपका सामजिक स्तर ऊँचा होगा। आपको धन और धान्य का लाभ होगा एवं कार्यों में सफलता के चलते आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। सरकारी क्षेत्र से उत्तम लाभ के योग बनेगे और कुछ लोग जिनकी कुंडली में अनुकूल दशा हो तो सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बनेगी।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त होने की संभावना बनेगी तो वही दूसरी ओर आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी ख़राब हो सकता है, इसके लिए आपको उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। अगर इस दौरान आपसे कोई भी गलत कार्य किया हो जो कि कानून के विरुद्ध हो तो आपको प्रशासन की ओर से दंडित भी किया जा सकता है।
सिंह राशि
जब सूर्य देव कुंभ राशि में गोचर करेगा तो आपकी राशि से सातवें भाव में विराजमान होंगे। इस गोचर का सबसे ज्यादा असर आपके स्वास्थ्य, व्यक्तित्व और आपके दांपत्य जीवन तथा अन्य गतिविधियों पर पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले आपके स्वास्थ्य में ताजगी आएगी और अपने आप को पहले के मुकाबले चुस्त दुरुस्त महसूस करेंगे। पुरानी समस्याओं को आपको निजात मिलेगी। दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
कन्या राशि
इसमें आपको कोर्ट कचहरी से जुड़े हुए मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और अपने विरोधियों को धुल चटा देंगे। आप सिर्फ वही खर्चे करेंगे जो कि आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगेगी। अगर आप कानून के विरुद्ध जाकर कोई भी कार्य करते है तो यह आपको नुकसान दे सकता है तो इस बात का आप विशेष ध्यान दे। इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरते।
2020 में अपनी सितारों की चाल जानने के लिए क्लिक करे।
तुला राशि
तुला राशि वालों को शासन पक्ष से आपको लाभ मिलेगा और जो लोग सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे है उनके लिए यह गोचर अनुकूलता लेकर आएगा। लेकिन कुछ लोगों को इस समय ट्रांसफर का भी सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यह ट्रांसफर भी बाद में प्रभावी रूप से फल देगा जिससे की वह प्रसन्न हो जाएगें। लेकिन यह गोचर प्रेम जीवन को लेकर अनुकूल नहीं है। इसलिए आपको इस दौरान ध्यान रखना होगा क्योकि जरा सी बात का बतंगड़ बनने से आपका जीवन परेशानियों से घिर जाएगा।
वृश्चिक राशि
इस गोचर से आपके अंदर अहम की भावना जाग सकती है। आप अपने परिवार में सर्वश्रेष्ठ है इसलिए आप खुदको साबित करने के लिए बहुत ही बढ़ चढ़ कर बाते करेंगे। ऐसे में आपके परिवार का वातावरण ख़राब हो सकता है। ऐसे में आपकी माता जी से आपकी लड़ाई भी हो सकती है। यही वजह है जिसके कारण आपको विशेष ध्यान रखना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में आप पूरी तरह से फोकस रख कर अपना काम करेंगे। ऐसे में आपको बहुत बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे। आपका ऑफिस में मान सम्मान बढ़ेगा और ऑफिस में आपके साथ काम करने वाले लोगो का नजरियां भी बदलेगा।
धनु राशि
यह गोचर आपके जीवन पर विशेष प्रभाव डालने वाला साबित होगा। आपके इस गोचर की अवधि में सूर्य देव आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे। आमतौर पर तीसरे भाव में सूर्य का गोचर अनेक प्रकार के सुबह परिणाम प्रदान करता है। इसकी मदद से आपके संबंध अच्छे लोगों से बनेगे और जो लोग समाज में सम्मानित और ऊँचे ओहदों पर है। इनकी मदद से अच्छे सम्पर्क का लाभ आपको मिलेगा। ऐसे में आपके भाग्य में बढ़ोतरी होगी और आपके सभी काम बनेगे।
मकर राशि
आपको अचानक से धन की प्राप्ति होगी और ऐसे में आपका मन प्रफुल्लित होगा। आपको बहुत से अच्छे नतीजे भी प्राप्त होंगे। मकर राशि वालों को कुछ को अपने ससुराल पक्ष से भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। आर्थिक मदद भी मिल सकती है और जिसकी मदद से आपको बहुत फायदे मिलेंगे। इस अवधि में लोगों को ऐसा धन प्राप्त होगा जो कि किसी सरकारी आदेश से रुका हुआ है। इस दौरान कुछ विशेष लोगो से मुआवजा भी मिल सकता है। ऐसे में आपको अचानक धन की उपलब्धि होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगा। इस गोचर के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में अनेक प्रकार के बदलाव आएगे। एक तरफ आपके अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी और हर काम को आप बहुत ही बेहतर तरीके से निभाएगे। वही दूसरी ओर आपके अंदर अहम की भावना की भी बढ़ोतरी होगी, जो आपके रिश्तों पर असर डालेगी।
मीन राशि
अपने विरोधियों के प्रति थोड़े सावधान रहें। हालांकि वे आपका कुछ अहित नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी आपको मानसिक तनाव दे सकते हैं। नौकरी के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे और आपको कार्यस्थल पर उत्तम प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी। जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें इस दौरान सुदूर राज्य और देशों से संपर्क साधने का प्रयास करना चाहिए, ताकि उनके बिज़नेस का विस्तार हो सके।
Comments (0)