धन की चिंता दूर करने के लिए होली के दिन चंद्र को चढ़ाएं दूध

धन की चिंता दूर करने के लिए होली के दिन चंद्र को चढ़ाएं दूध
Holi 2020

अगर आप आर्थिक तंगी से झूझ रहे है तो इसके लिए आप होली पर यह चंद्र उपाय जरूर कर सकते है। होली की रात में चंद्रोदय होने के बाद आप अपने घर की छत पर या फिर खुली जगह जहा से चाँद नजर आए। इसके बाद में चन्द्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ में धुप एवं अगरबत्ती जरूर अर्पित करे।

होलिका दहन वाले दिन राशिनुसार करे यह उपाय और पाए लाभ

 

इसके  बाद में चाँद को दूध से अर्घ्य प्रदान करे। अर्घ्य के बाद कोई सफेद प्रसाद तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से आर्थिक संकट दूर कर समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें।

अगर आपकी कुंडली में खतरनाक ग्रहण दोष तो करे यह असरदार उपाय

 

फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्य अवश्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।

Like and Share our Facebook Page for Latest updates.