अगर आपके घर में भी है कोई लंबे समय से बीमार तो अपनाए यह वास्तु टिप्स
ज्योतिष शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के घर में वास्तु दोष मौजूद होता है तो इसका सीधा सीधा असर उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। जैसा कि हम जानते है कि जो वास्तु दोष होता है वह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और ऐसे में इसे घर से दूर करना बहुत जरुरी होता है। अगर आप अपने परिवार का बेहतर स्वास्थ्य चाहते हो तो इन आसान से वास्तु उपायों को अपना सकते है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण पूर्व की दिशा को अग्नि कोण कहा जाता है। इस क्षेत्र को गर्म और जलने वाला क्षेत्र माना जाता है जो कि हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसलिए इस जगह पर अक्सर रसोई बनाई जाती है। कुछ लोग ऐसे होते है जो कि रसोई की जगह बैडरूम या प्रवेश द्वार में बदलना चाहता है तो यह सम्भव नहीं है लेकिन फिर भी इसे आप रंगों और पौधों के माध्यम से संतुलित कर सकते है।
- यदि आपके घर में कोई नल टपकता रहता है तो यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। आप उस नल को तुरंत ठीक कराए।
- अगर घर का कोई रोगी सदस्य लंबे से एक ही कमरे में रह रहा है तो सबसे पहले उसका कमरा बदल दे। ऐसे कमरे में रखें, जहां धूप और हवा बराबर आए।
- घर में नमक मिलकर पोछा लगाए।
- घर में इस्तेमाल ना की जाने वाली दवाइयां हैं तो इन्हें घर से बाहर कर दें। दवाओं के पर्चे और मेडिकल रिपोर्ट को उत्तर या उत्तर पूर्व की दिशा में अलमारी में रखें।
- घर के रसोईघर में भी किसी भी तरह की दवा न रखें। शयनकक्ष में झूठे बर्तन न रखें।
यह भी पढ़िए
Comments (0)