जानिए मंगलवार को क्या करे और क्या नहीं?

इस बात से तो सब वाकिफ है कि मंगलवार की प्रकृति उग्र होती है। मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव का माना जाता है। अगर हम लाल किताब के अनुसार मंगल को नेक के देवता हनुमान जी और बद के देवता वेताल, भूत या जिन्न है। अगर आप अपने हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करना चाहते है तो मंगलवार का उपवास रखना चाहिए।
कौन कौन से कार्य करे?
-
इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
- मंगलवार ब्रह्मचर्य का दिन है। यह दिन शक्ति एकत्रित करने का दिन है।
- दक्षिण, पूर्व, आग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
- शस्त्र अभ्यास, शौर्य के कार्य, विवाह कार्य या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
- बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
- मंगलवार को ऋण चुकता करने का अच्छा दिन माना गया है। इस दिन ऋण चुकता करने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
आप लाल किताब के अनुसार निम्नलिखित उपाय कर सकते है।
-
मंगल को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। हो सके तो इस दिन कहीं पर नीम का पेड़ लगाएं।
- मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करें। फिर किसी भी हनुमान मंदिर में मंगरवार को नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला, पान का बीड़ा और गुड़ चना चढ़ाएं। गुड़ खाएं और खिलाएं।
- मंगल खराब की स्थिति में सफेद रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए। सफेद ना मिले तो काला सुरमा डालें।
- बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें या खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।
मंगलवार के दिन कौन कौन से कार्य नहीं करे?
-
पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित।
- मंगलवार को मांस खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है।
- मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है।
- इस दिन भाइयों से झगड़ा नहीं करना चाहिए। हालांकि किसी भी दिन नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़िए
अपने जन्म नक्षत्र की मदद से जानिए किस क्षेत्र में बनाएं अपना करियर?
वास्तु शास्त्र के हिसाब से स्टडी रूम कैसा होना चाहिए
जानिए आपको कब प्राप्त हगा अपार धन, क्या कहते है आपके सपने
Like and Share our Facebook Page.

Comments (0)