जाने कब है होली, होलिका दहन के समय करे यह उपाय

होली का त्योहार आने वाला है। देशभर में रंगों और खुशियों का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। आज के लेख में आपको बताएगे कि कब मनाया जाएगा होली का त्योहार, किस समय होगा होलिका दहन और क्या है शुभ मुहूर्त। 9 मार्च यानी कि सोमवार को होलिका दहन किया जाएगा। इसके अगले दिन यानि कि 10 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा; धुलंडी।
जाने इस साल होली का शुभ मुहूर्त क्या है?
-
संध्या काल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
- भद्रा पुंछा - सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
- भद्रा मुखा : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक
अगर आपकी कुंडली में खतरनाक ग्रहण दोष तो करे यह असरदार उपाय
होलिका दहन और उसके दर्शन करने से शनि- राहु- केतु के दोषों को शान्ति मिलती है।
अगर किसी को नजर दोष या प्रेतबाधा है तो ऐसे में होली की भस्म का टीका लगाने से मुक्ति मिलती है।
घर में भस्म चांदी की डिब्बी में रखने से कई बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं।
कब है होलाष्टक: 2 मार्च को लगेगा होलाष्टक, 8 दिनों के लिए शुभ कार्य नहीं होंगे
अगर आपके कार्यों में बाधाएं आती है तो आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। इसको होली की अग्नि से जलाकर घर पर से पीड़ित व्यक्ति पर से उतारकर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें।
जलती हुई होली में तीन गोमती चक्र हाथ में लेकर अपने (अभीष्ट) कार्य को 21 बार मानसिक रूप से कहकर गोमती चक्र अग्नि में डाल दें तथा प्रणाम कर वापस आएं।
Like and Share our Facebook Page.

Comments (0)