नवरात्रि के अंतिम दिन करे मां सिद्धिदात्री की पूजा

नवरात्रि के अंतिम दिन करे मां सिद्धिदात्री की पूजा
Maa Siddhidatri

आज अंतिम नवरात्र है और मां दुर्गा जी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। यह हर प्रकार की सिद्धियों को देने वाली है। मां सिद्धिदात्री की नवरात्रि पूजन के नौवें दिन उपासना की जाती है। जो व्यक्ति इस दिन शास्त्रीय विधि विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ में साधना करता है उसको सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है। उस व्यक्ति के लिए सृष्टि में कुछ भी अगम्य नहीं रह जाता है। ब्रह्मांड पर पूर्ण विजय प्राप्त करने  की सामर्थ्य उसमे आ जाता है।

मां सिद्धिदात्री की चार भुजाएं होती है और इनका वाहन सिंह है। मां सिद्धिदात्री कमलपुष्प पर भी आसीन होती है। मां के दाहिनी तरफ के नीचे वाले हाथ में कमलपुष्प है। यह प्रत्येक  मनुष्य का कर्तव्य है कि मां सिद्धिदात्री की कृपा प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयत्न करे। इनकी कृपा से अनंत दुख रूप संसार से निर्लिप्त रहकर सारे सुखों का भोग करता हुआ वह मोक्ष को प्राप्त कर सकता है।

नवदुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम है। और आठ दुर्गाओं की पूजा उपासना शास्त्रीय विधि विधान के अनुसार करते हुए भक्त दुर्गा पूजा के नौवे दिन इनकी उपासना में प्रवत्त होते है। इन सिद्धिदात्री मां की उपासना पूर्ण कर लेने के बाद भक्तों और साधकों की लौकिक, पारलौकिक सभी प्रकार की कामनाओं की पूर्ति हो जाती है।

यह भी पढ़िए

महागौरी की पूजा आराधना से होंगे हर संकट दूर, जानिये पूजा विधि

सातवें दिन करे माँ कालरात्रि की उपासना, जानिए इनकी पूजा विधि

नवरात्रि के छठे दिन करे मां कात्यायनी की पूजा और जाने कैसे करे मां को प्रसन्न

Like and Share our Facebook Page.